दोस्तों ग्रामीण इलाकों में किसान खेती के साथ साथ और आम इंसान बहुत सारे छोटे काम कर सकता है जिससे अच्छी कमाई की जा सकती है। आज हम जिस काम के बारे में बताने जा रहे है वो है आटा गेहूं और मसाले पीसने का काम करने वाली पलवलाइज़र आटा चक्की के बारे में।
Read also – कुट्टी मशीन सबसे सस्ती और हैवी
मसाला पिसाई:-
हम आपको एक ऐसी आटा चक्की के बारे में बताने वाले हैं, जो गेहूं, बाजरा और अन्य अनाजों के साथ साथ सूखे मसाले भी पीसती है।
आटोमेटिक आटा चक्की:-
आपको बता दें कि ये एक आटोमेटिक आटा चक्की है। यानि कि जब भी आप इसमें अनाज पीसने के डालेंगे तो ये अपने आप चालू हो जाएगी और जब इसमें सारा अनाज पीस जाएगा तो अपने आप बंद हो जाएगी।
जाली:-
इस चक्की के साथ आपको अलग अलग नंबर की 6 जाली मिलेंगी। साथ में आपको चक्की के नीचे लगाने के लिए व्हील्स भी मिलेंगे ताकि आप इसे कहीं भी रखकर काम कर सकें।
Read also – मोटरसाइकिल पर रिवर्स गियर का जुगाड़
गीला और सूखा की पिसाई :-
सबसे खास बात ये है कि इसमें आप हर प्रकार के अनाज और हर प्रकार के मसाले की पिसाई कर सकते हैं फिर चाहे हो गीला हो या फिर सूखा। साथ ही आप इसमें प्याज, लहसुन और अदरक वगेरा का पेस्ट भी बना सकते हैं।
शुरू करे अपना बिजनेस:-
इस पलवलाइज़र आटा चक्की से अपने गांव में खेती से पैदा होने वाली विभिन्न फसलों के उत्पाद बनाकर अपना गरेलु व्यवसाय शुरू कर सकते है, जैसे हर तरह का अनाज, मसाला या फिर पेस्ट का बिजनेस कर सकते हैं।
पिसाई कैपेसिटी:-
इस चक्की में आप एक घंटे में कम से कम 35 किलो अनाज की पिसाई कर सकते हैं।
Read also – हाइड्रोलिक ट्रॉली अब मोटरसाइकिल पर
सिंगल फेज से चलाए:-
खास बात ये है कि आप इस चक्की को आप सिंगल फेज यानि घर की बिजली से भी आसानी से चला सकते हैं। यानि कि आप घर से ही उद्योग शुरू कर सकते हैं और कमाई कर सकते हैं।
गारंटी और वारंटी :-
इस आटा चक्की की कम्पनी की ओर से मोटर की 2 साल और चैंबर की 5 साल की गारंटी दी जाती है।
कीमत:-
अगर पलवलाइज़र आटा चक्की की कीमत की बात करें तो ये आटा चक्की आप सिर्फ 22500 रुपए में खरीद सकते हैं। इस आटा चक्की को खरीदने के लिए अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें राजेन्द्र चोबीसा – 9398399640।
Read also – रीपर बाइंडर मशीन गेहूं काटने के साथ बंडल भी बनाएगी
पूरी जानकारी के लिए नीचे दी गई वीडियो देखें….
Read also – मल्टी ब्रश कटर अब “मात्र 8000” रूपये में