कुट्टी मशीन सबसे सस्ती और हैवी - innovativefarmers.in
कुट्टी मशीन कृषि यंत्र/ Agriculture Machinery

कुट्टी मशीन सबसे सस्ती और हैवी

कुट्टी मशीन
Written by Bheru Lal Gaderi

दोस्तों आप ने बहुत सारी चारा मशीन देखी होंगी लेकिन आज हम एक ऐसी कुट्टी मशीन के बारे मैं बताने जा रहे है जो छोटे पैकेट मैं बड़ा धमाका है। चारा मशीन ज्यादा बड़ी होती है और खर्चा भी ज्यादा होता है लेकिन यह मशीन कम खर्च में चलती और छोटे किसानो के लिए बहुत लाभदयक है।

कुट्टी मशीन

Read also – मोटरसाइकिल पर रिवर्स गियर का जुगाड़

कंपनी:-

इस मशीन को त्यार करने वाली कंपनी का नाम है फार्म साथी एग्रो इंडस्ट्री और ये कंपनी जयपुर राजस्थान में स्थित है।

चारा काटने की कैपेसिटी :-

ये प्रति घंटे के हिसाब से 300 किल्लो तक का चारा काट सकते है। सूखा चारा इससे अपन बहुत ही आसानी से कट जाता है।

कुट्टी मशीन का वजन:-

इस कुट्टी मशीन का वजन लगभग 35 किलो है।

Read also – हाइड्रोलिक ट्रॉली अब मोटरसाइकिल पर

साइज:-

यह कुट्टी मशीन अपने साइज और वजन के हिसाब से बड़ी चारा काटने वाली मशीनो से कहीं बेहतर काम करती है। इस मशीन के टायर लगे हुए है इन टायरों के माध्यम से अपन इधर से उधर कहीं भी ले जा सकते हैं।

कुट्टी मशीन की कीमत:-

प्राइस रेंज की बात करें तो इस कुट्टी मशीन की जो कीमत है, वह कंपनी ने ₹16500 रखी है। किसान भाई से किसी भी प्रकार का कोई अलग से डिलीवरी चार्ज नहीं लिया जाएगा। 16500 के अंदर जीएसटी भी है। यह जो प्राइस है, यह बिना मोटर के हैं।

Read also – एक्वावेल इन्फ्लेटेबल वाटर स्टोरेज टैंक

मोटर:-

किसान भाई इस कुट्टी मशीन 2hp से 3 एचपी के मोटर लगा सकते हैं। इस मशीन में 3 एचपी की मोटर है, वह बेहतर कार्य करेगी और उससे आप ज्यादा से ज्यादा कटाई कर सकते हैं। इसकी बॉडी बनाएंमे जो लोहा लिया गया, वह हेवी मेटल का लोहा लिया गया है ।

Contact For More Info:-

Farm sathi agroindustry Jaipur,

Rajasthan.

Mo.:- 9667782200, 9610402200

किसान भाइयों ज्यादा जानकारी के लिए निचे दी हुई वीडियो देखें:-

Read also – ब्रश कटर अब मात्र ₹9000 में gehu katne ka brush cutter

About the author

Bheru Lal Gaderi

Leave a Reply

%d bloggers like this: