ट्रॉली जुगाड़ अब रॉयल एनफील्ड बुलेट पर –
आज के समय में खेती को आसान बनाने के लिए बहुत से जुगाड़ आ चुके हैं जैसे कि कल्टीवेटर, ब्रश कटर और मोटरसाइकिल के पीछे ट्रॉली लगाना। इन जुगाड़ों से छोटे किसानों का काम काफी आसान हो जाता है और उन्हें बड़े और महंगे खेती यंत्र नहीं खरीदने पड़ते।
किसान भाइयों आज तक आपने बहुत ही पुरानी बाइक के पीछे ट्रॉली का जुगाड़ बना हुआ देखा होगा।लेकिन क्या आपने कभी रॉयल एनफील्ड बुलेट के पीछे ये ट्रॉली जुगाड़ देखा है?
Read also – मोटरसाइकिल पर रिवर्स गियर का जुगाड़
रॉयल एनफील्ड पर ट्रॉली जुगाड़:-
जी हाँ, आज हम आपको रॉयल एनफील्ड बाइक के पीछे बनाए गए ट्रॉली जुगाड़ के बारे में जानकारी देंगे और साथ ही आपको बताएंगे कि अगर आप भी इस बाइक पर ट्रॉली लगवाना चाहते हैं तो आपका कितना खर्चा होगा और आप इसे कहां से तैयार करवा सकते हैं।
लोडिंग कैपेसिटी:-
सबसे पहले आपको बता दें कि इस जुगाड़ को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित सवालिया कृषि यंत्र फैक्ट्री में बनाया गया है। इस ट्रॉली जुगाड़ को तैयार करने वाले मैकेनिक का कहना है कि ये बाइक 350cc होने के कारण इस ट्रॉली में 10 क्विंटल तक का वजनी लोड को आसानी से कहीं भी ला-ले जा सकते हैं।
रिवर्स गियर:-
सबसे खास बात ये है कि इस ट्रॉली जुगाड़ में फॉरवर्ड गियर के साथ में रिवर्स गियर भी दिया गया है। जिससे इसे कही भी बड़ी ही आसानी से कही भी आगे-पीछे किया जा सकता है।
Read also – हाइड्रोलिक ट्रॉली अब मोटरसाइकिल पर
ट्रॉली की साइज:-
इस ट्रॉली जुगाड़ की साइज़ 4X6 फिट है। साथ ही ट्रॉली के फ्रंट पर टूलबॉक्स लगा हुआ है।
टायर की साइज:-
इस ट्रॉली में लगने वाले टायर की साइज़ 3/18 हैं।
कीमत:-
इस ट्रॉली जुगाड़ को बनवाने में आने वाले खर्चे की बात करें तो इसे बनाने वाले मेकेनिक का कहना है कि रॉयल एनफील्ड की बाइक पर ट्रॉली जुगाड़ बनवाने में लगभग 45000 रुपए तक का खर्चा आ सकता है।
इसमें आपको बहुत बढ़िया क्वालिटी में ट्रॉली लगा कर दी जाएगी और रिवर्स गियर का जुगाड़ लगा कर दिया जायेगा।
Read also – कुट्टी मशीन सबसे सस्ती और हैवी
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे:-
सावलिया कृषि यंत्र इंडस्ट्रीज,
झरखाना मोड़, उदयपुर रोड, बड़ी सादड़ी,
जिला:- चित्तौडग़ढ़ (राजस्थान)
मो.:- 9602220158
इस जुगाड़ के बारे में पूरी जानकारी के लिए निचे दी गयी वीडियो देखें…
Read also – एक्वावेल इन्फ्लेटेबल वाटर स्टोरेज टैंक