डेयरी फार्म से बोतल बंद दूध बेच रहा है युवा किसान - innovativefarmers.in
पशुपालन

डेयरी फार्म से बोतल बंद दूध बेच रहा है युवा किसान

महादेव दुध वाला डेयरी फार्म। चित्तौड़गढ़ के पास स्थित एक छोटे से गांव कसारा खेड़ी निवासी युवा किसान कमल चौधरी ने अपने गांव में एक डेयरी फार्म कि शुरुआत की है। कमल अपने डेयरी फार्म के सभी प्रोडक्ट्स की ब्रांडिंग शानदार पेकिंग ( कांच की बोतल और जार) के माध्यम से कर रहे हैं। वह प्रतिदिन 150 लीटर दूध, प्रति माह 30 लीटर गाय और भैंस का देशी घी चित्तौड़गढ़वासियों को सप्लाई कर रहे हैं साथ ही पनीर और श्री खंड भी बनाते हैं।

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें

About the author

Bheru Lal Gaderi

1 Comment

Leave a Reply

%d bloggers like this: