बीज मिनिकिट योजना- कमजोर वर्ग की महिला कृषकों को उपलब्ध करवाना - innovativefarmers.in
किसान समाचार कृषि योजनाएं

बीज मिनिकिट योजना- कमजोर वर्ग की महिला कृषकों को उपलब्ध करवाना

बीज मिनिकिट योजना
Written by Vijay Gaderi

उद्देश्य-

बीज मिनिकिट योजना का उद्देश्य कमजोर वर्ग की महिला कृषकों को मिनिकिट के माध्यम से उन्नत बीज की उपलब्ध करवाना।

नई किस्म व 10 वर्ष से कम अवधि की किस्मों को किसी क्षेत्र में शुरूआत एवं प्रचलन में लाया जाना।

बीज मिनिकिट योजना

बीज मिनिकिट योजना की पात्रता-

  • बीज मिनिकिट वितरण में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु एवं सीमान्त तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाली महिला कृषकों को प्राथमिकता ।
  • महिला कृषकों को बीज मिनिकिट का वितरण। मिनिकिट महिला के नाम से दिये जाते है, चाहे भूमि महिला के पति/ पिता/ ससुर के नाम से हो।
  • एक महिला को मिनिकिट का एक ही पैकेट दिया जायेगा, एक वर्ष में अधिकतम 3 बीज मिनिकिट ही देय होंगें।
  • एक ही कृषक परिवार की अलग-अलग कृषक महिला सदस्य के नाम से मिनिकिट नहीं दिये जाते है।
  • सिंचाई की सुविधा वाले कृषकों को प्राथमिकता।

Read Also:- डेयरी खरीदेगी 86 रुपए प्रति लीटर दूध,अब तक की सर्वाधिक दर

अनुदान –

इस योजना के अंतर्गत बीज मिनिकिट का वितरण निशुल्क किया जायेगा।

आवेदन प्रक्रिया –

अपने क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक से संपर्क करें। पात्र महिलाओं की सूची कृषि पर्यवेक्षक द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच एवं अन्य निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श कर बनाई जाती है।

बीज मिनिकिट का वितरण ऑनलाईन तरीके से राज किसान साथी पोर्टल पर जनआधार कार्ड के माध्यम से किया जायेगा।

आवेदन करने के लिए स्टेप्स –

  • आवेदन करने के लिए कृपया राजकिसान पोर्टल (rajkisan.rajasthan.gov.in) पर क्लिक करें।
  • आप एसएसओ आईडी या जनाधार नंबर के माध्यम से लॉगिन करें।
  • आप ओटीपी के जरिए सत्यापित करें।
  • आवेदन के लिए पंजीकरण करवाने हेतु ऊपर से बाएं तरफ से डैशबोर्ड पर क्लिक करें।
  • दिए गए 3 विकल्पों में से कृषि सब्सिडी सेवाओं को चुनें, अपनी आवश्यकता के अनुसार अपनी सब्सिडी का चयन करें।

Read Also:- खेत तलाई योजना पर 90 प्रतिशत या 1,35,000 रूपये तक अनुदान

सब्सिडी के लिए पंजीकरण करने का विवरण –

  1. सब्सिडी का चयन करें
  2. सभी निर्देश पढ़ें, चेकबॉक्स चुनें और जमा करें
  3. अगले पर क्लिक करें
  4. जनाधार नंबर के माध्यम से लॉगिन प्रकार का चयन करें
  5. नंबर दर्ज करें, सूची से सदस्य और सदस्य आईडी का चयन करें, ओटीपी के माध्यम से सत्यापित करें।

Read Also :- भारत ब्रांड: एक देश-एक फर्टिलाइजर योजना

About the author

Vijay Gaderi

Leave a Reply

%d bloggers like this: