ब्रश कटर अब मात्र ₹9000 में gehu katne ka brush cutter - innovativefarmers.in
Brush Cutter कृषि यंत्र/ Agriculture Machinery

ब्रश कटर अब मात्र ₹9000 में gehu katne ka brush cutter

ब्रश कटर
Written by Bheru Lal Gaderi

नमस्ते किसान भाइयों जब भी खेती किसानी में फसल कटाई का सीजन आता है, तो समय पर मजदूर मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है और बहुत ज्यादा मजदूरी लेते हैं। इसी समस्या को किसान भाईब्रश कटर मशीन के बारे में जिसका उपयोग करके किसान भाई बड़ी ही आसानी से अपनी फसलों की कटाई कर सकते हैं,साथ ही अन्य कई काम जैसे की लकड़ी की कटाई, खेतो की निराई- गुड़ाई जैसे काम एक ही ब्रश कटर से कर सकते हैं, तो आइये जानते हैं इसके बारे में:-

किसान भाइयो इस कम्पनी के ब्रश कटर के 6 मोडल आपको देखने को मिलते हैं तो आइये जानते हैं इसके बारे में:-

2 Stroke side pack brush cutter (ब्रश कटर):-

इस कम्पनी का सबसे पहला जो मोडल हैं वह 2 Stroke side pack brush cutter हैं, जोकि ब्रश कटर की सीरीज का सबसे सिंपल मोडल हैं, जिनके पास कम जमीन हैं उनके लिए यह सबसे बेस्ट हैं। इसमें 52cc का इंजन हैं, यह प्रति लीटर पेट्रोल में 45 मिनट तक चलता हैं।इसके साथ कम्पनी आपको एक 80 दांत की ब्लेड, क्रॉप कलेक्टर, नाइलोन ट्रिमर और एक तीन दांत की ब्लेड देती हैं। इसकी कीमत 9000 रूपये हैं।

Read also – डेयरी फार्म से बोतल बंद दूध बेच रहा है युवा किसान

2 Stroke back pack brush cutter (ब्रश कटर):-

इसका दूसरा मॉडल हैं 2 Stroke back pack brush cutter, जो किसान निराई-गुड़ाई के लिए ब्रश कटर लेना चाहते हैं उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प हैं, इसमें 52cc का इंजन हैं, यह प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 45 मिनट तक चलता हैं। इसके साथ कम्पनी आपको एक 80 दांत की ब्लेड, क्रॉप कलेक्टर, नाइलोन ट्रिमर और एक तीन दांत की ब्लेड देती हैं। इसकी कीमत 10,000 रूपये हैं।

GX- 35 4 Stroke side pack brush cutter:-

इसका तीसरा मॉडल हैं 4 Stroke side pack brush cutter, इसमें 35cc का इंजन हैं, यह प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 1.30 घंटे तक चलता हैं। इसके साथ कम्पनी आपको एक 80 दांत की ब्लेड, क्रॉप कलेक्टर, नाइलोन ट्रिमर और एक तीन दांत की ब्लेड देती हैं। इसकी कीमत 12,000 रूपये हैं।

GX- 35 4 Stroke 35cc backpack brush cutter:-

इसका चौथा मॉडल हैं 4 Stroke side pack brush cutter, जो किसान निराई-गुड़ाई के लिए ब्रश कटर लेना चाहते हैं उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प हैं। इसमें 35cc का इंजन हैं, यह प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 1.30 घंटे तक चलता हैं। इसके साथ कम्पनी आपको एक 80 दांत की ब्लेड, क्रॉप कलेक्टर, नाइलोन ट्रिमर और एक तीन दांत की ब्लेड देती हैं। इसकी कीमत 13,000 रूपये हैं।

Read also – ग्लेडियोलस की उन्नत खेती एवं उत्पादन तकनीक

GX- 50 4 Stroke 50cc sidepack brush cutter:-

यह ब्रश कटर 4 stroke में 50cc के इंजन में देखने को मिलता हैं, जोकि 4 Stroke व 2 Stroke का कॉम्बिनेशन हैं। जिसमे 2 Stroke का पावर और इंजन 4 Stroke का हैं। यह एक साइडपैक ब्रश कटर हैं। इसके साथ कम्पनी आपको एक 80 दांत की ब्लेड, क्रॉप कलेक्टर, नाइलोन ट्रिमर और एक तीन दांत की ब्लेड देती हैं। इसकी कीमत 14,000 रूपये हैं।

GX- 50 4 Stroke 50cc Backpack brush cutter:-

यह ब्रश कटर 4 stroke में 50cc के इंजन में देखने को मिलता हैं, जोकि 4 Stroke व 2 Stroke का कॉम्बिनेशन हैं। जिसमे 2 Stroke का पावर और इंजन 4 Stroke का हैं। यह एक बैकपैक ब्रश कटर हैं। इसके साथ कम्पनी आपको एक 80 दांत की ब्लेड, क्रॉप कलेक्टर, नाइलोन ट्रिमर और एक तीन दांत की ब्लेड देती हैं। इसकी कीमत 15,000 रूपये हैं

Read also –गेहूं कटाई हेतु विभिन्न मशीनें

अधिक जानकारी के लिए हमारा यह वीडियो देखें:-

For More Info:-

Drizzle India 19 Joshi Colony Near Devshree Talkies Lohamandi ,

Indore (M.P)-452001

M: 7389588101 7389079481

===========================

Read also – ग्वारपाठा की उन्नत खेती एवं फसल सुरक्षा उपाय

 

About the author

Bheru Lal Gaderi

Leave a Reply

%d bloggers like this: