अब नही मिलेगा उत्तम, श्रीराम, IFFCO, RCF या अन्य ब्रांड का यूरिया, DAP, MOP और NPK सब मिलेंगे भारत ब्रांड के नाम से यूरिया की कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक योजना प्रिंट रहेगा।
Read also – पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त कैसे आएगी खाते में E-KYC
एक देश-एक फर्टिलाइजर :-
रुकेगी खाद की चोरी 02 अक्टूबर से भारत ब्रांड के तहत बिकेंगे सभी उर्वरक खाद की बोरियों पर दर्ज लोगो से यह स्पष्ट हो जाएगा कि उर्वरक केंद्रीय सब्सिडी वाली हैं।उर्वरकों की चोरी और कालाबाजारी रोकने के लिए केंद्र ने प्रधानमंत्री जन उर्वरक परियोजना के तहत एक देश एक फर्टिलाइजर योजना लागू कर दी है। इससे आगामी रबी सीजन से किसानों को एक जैसी खाद मिलेगी। यह कंपनियों की बजाय भारत ब्रांड नाम से जानी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत यूरिया, डीएपी, एमओपी और एनपीके भारत ब्रांड के नाम से उपलब्ध होंगे। केंद्र ने यह निर्देश सभी उर्वरक कारखानों, ट्रेडिंग और मार्केटिंग कंपनियों को दिया है।
Read also – खुशखबरी : कम अवधि के कृषि-ऋण पर 1.5 फीसदी ब्याज सरकार देगी
ऐसे रुकेगी चोरी:-
भारत ब्रांड के तहत खाद बिकने से फर्टिलाइजर चोरी को घटाने में मदद मिलेगी। खाद की बोरी पर एक साइड के दो तिहाही हिस्से पर नए ब्रांड और लोगो का उल्लेख होगा। बाकी एक तिहाई में कंपनी अपना ब्यौरा और निर्धारित तथ्य प्रिंट करेगी। प्रत्येक बोरी पर प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक योजना छपा रहेगा। इससे चोरी रोकने में मदद मिलेगी। यदि कालाबाजारी होती है तो भी जल्द पकड़ा जा सकेगा।
पुरानी बोरियों को खपाने की डेडलाइन तयः-
सभी कंपनियों से कहा गया है कि वे 19 सितंबर, 2022 के बाद पुरानी डिजाइन और लोगो वाली बोरियों की खरीद न करें। नए ब्रांड के फर्टिलाइजर दो अक्टूबर 2022 से बाजार में उतारे जाएंगे कंपनियों को अपनी पुरानी बोरियों को खपाने के लिए 21 दिसंबर 2022 तक का समय दिया गया है।
Read also – पीएम कुसुम योजना : 45 हजार का अतिरिक्त अनुदान