हमारे देश के किसानों की हालत कुछ खास अच्छी नहीं है, जिस कारण बहुत से किसान पारम्परिक खेती को छोड़ कर इसका कोई बदल ढूंढ रहे हैं, जिससे वो अच्छी कमाई कर सकें। तो किसान भाइयों आज हम आपको खेती के मल्टीलेयर फार्मिंग मॉडल के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिससे किसान सिर्फ एक एकड़ से सालाना 10 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।
Read also – एक बीघा से 5 लाख कमाने का फार्मूला
एक साथ ले कई तरह की फैसले:-
दरअसल खेती का ये मॉडल उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक युवा किसान दीपक द्वारा तैयार किया गया है। आपको बता दें कि इस युवा में विदेश से नौकरी छोड़कर आपने गांव में खेती शुरू की और आज लाखों रुपए कमा रहा है। दीपक मल्टीलेयर फार्मिंग कर रहा है और थोड़ी सी जगह से काफी अलग अलग तरह की फसल उगाकर करीब 10 लाख रुपए प्रति एकड़ कमा रहा है।
इस युवा किसान का कहना है कि अगर कोई किसान एक एकड़ से अच्छी आमदनी लेना चाहता है तो वो उनके फार्म पे आकर खेती के इस मल्टीलेयर फार्मिंग मॉडल के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकता है।
एक गाय से खेती:-
साथ ही दीपक का कहना है कि वो किसानों को सिर्फ एक गाय के गोबर 4 से 5 एकड़ खेती करने के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं जिससे किसानों का खर्च बहुत कम हो रहा है और कमाई बढ़ रही है।
Read also – लहसुन व मिर्च की मिश्रित खेती यानि कि डबल मुनाफा
जैविक खेती अपनाए:-
आपको बता दें कि दीपक औषधीय पौधे, फूल, फल और सब्ज़ियों की खेती एक ही खेत में कर रहा है। दीपक का कहना है कि कैमिक्ल खेती को छोड़कर अगर किसान कम जगह में जैविक तरीके से मल्टीलेयर फार्मिंग करें तो बहुत कम जगह से किसान बहुत आसानी से और कम खर्च में लाखों रुपए कमा सकते हैं।
खेती के इस मॉडल के बारे में पूरी जानकारी के लिए निचे दी गयी वीडियो देखें…
Read also – करेले की मचान विधि से उन्नत खेती एवं उत्पादन तकनीक