मिट्टी जाँच लेब, अपने गांव में शुरू करें अपना स्वरोजगार - innovativefarmers.in
कृषि यंत्र/ Agriculture Machinery

मिट्टी जाँच लेब, अपने गांव में शुरू करें अपना स्वरोजगार

मिट्टी जाँच लेब
Written by Bheru Lal Gaderi

अपने गांव में शुरू करें अपना स्वरोजगार मिट्टी जाँच लेब, इससे आप लगभग 70 हजार रूपये महीना तक की कमाई कर सकते है।, जी हां दोस्तों ग्रामीण इलाकों में किसान खेती के साथ साथ और बहुत सारे छोटे काम कर सकता है आज हम जिस काम के बारे में बताने जा रहे है वो है इसे कोई भी व्यक्ति शुरू कर सकता है और इसके लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

मिट्टी जाँच लेब

Read also – आटा चक्की लगाकर शुरू करें अपना व्यवसाय

हार्वेस्टो मिनी सोइल टेस्ट किट:-

आप अपने गांव में मिट्टी जाँच लेब शुरू कर सकते हैं और बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस लैब को खोलने के लिए आपको सिर्फ एक मिनी सोइल टेस्ट किट यानि कि मिट्टी की जाँच करने वाली किट लेनी पड़ेगी। ये किट आप दिल्ली से हार्वेस्टो (Harvesto) कम्पनी से खरीद सकते हैं।

मिट्टी के 14 पैमानों की जाँच:-

आपको बता दें कि हार्वेस्टो मिट्टी जाँच करने वाले चुनिंदा बड़ी कंपनियों में से एक है। ये मिट्टी जाँच लेब मिट्टी के 14 पैमानों की जाँच करती है , यानि के ये आपको मिट्टी की जाँच करके ये बता देगी कि मिट्टी में किस पैमाने की कमी है और जाँच के बाद आपको इस मिट्टी जाँच लेब से ये भी पता चलेगा कि इस मिट्टी में आपको कौनसा और कितना फ़र्टिलाइज़र डालना है।

शिक्षा:-

इस मिट्टी जाँच लेब को कोई भी बारहवीं पास व्यक्ति शुरू कर सकता है। इसको शुरू करने के लिए अधिक शिक्षा की जरुरत नहीं है।

Read also – मल्टी ब्रश कटर अब “मात्र 8000” रूपये में

फ्री ट्रेनिंग :-

मशीन खरीदने के बाद मिट्टी जाँच लेब शुरू करने से पहले आपको कम्पनी की तरफ से इसकी फ्री ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

कीमत:-

इस मिनी सोइल टेस्टिंग लैब को आप सिर्फ 50-60 हज़ार रूपये के खर्च में शुरू कर सकते हैं। इसकी सही कीमत आपको कंपनी से सम्पर्क करने के बाद ही बताई जाएगी।

स्वरोजगार :-

इस मशीन की मदद से आप जितने चाहे उतने सैंपल की जाँच कर सकते हैं। और करीब 70 से 80 हज़ार रूपये महीना की कमाई कर सकते हैं।

Harvesto DIGITAL SOIL TESTING MINI LAB

Address: 432, Patparganj Industrial Area,

Patparganj, Delhi, 110092

Phone: 092123 02277

लैब के बारे में ज्यादा जानकारी और मशीन बेचने वाली कंपनी के बारे में जानकारी के लिए नीचे दी गयी वीडियो देखें..

YouTube player

Read also – मोबाइल स्टार्टर अब घर बैठे किसान अपनी मोटर बंद-चालू करें

About the author

Bheru Lal Gaderi

Leave a Reply

%d bloggers like this: