कहते हैं कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है, इस कहावत को चरितार्थ किया है, राजस्थान के बारां जिले के भीलखेड़ा माल, भोयल गांव के निवासी तीन युवकों ने। जी हां, इन युवा इनोवेटर्स की टिम मेंबर प्रमोद मेहता BTech और ललित मेहता जो IIT भिलाई, और कन्हैयालाल मेहता BTech की पढ़ाई कर रहे हैं। प्रोजेक्ट पर शुरुआत में होने वाले खर्च के लिए फंड की व्यवस्था टिम ने स्वयं की। बाद में ललित मेहता के प्रयासों से IIT भिलाई ने इस प्रोजेक्ट के लिए फंड प्रोवाइड करवाया। इन युवाओं ने देश का पहला IOT based एंड्रॉयड स्मार्टफोन ऐप से चलने वाला मोटर कंट्रोलर बनाया है।
प्रमोद मेहता ने बताया कि उनका वाटर सप्लाई का काम है, और जब वह कोटा से पढ़ाई के बिच में लोकडाउन की वजह से घर आएं तो घर वाले प्रतिदिन उनको सुबह-सुबह 6 बजे पानी की मोटर चलाने के लिए कुएं पर भेजते थे, इसी समस्या से परेशान होकर उन्होंने सोचा कि क्यों न एक ऐसा डिवाइस बनाया जाय ताकि बार- बार मोटर बंद-चालु करने और 3 फेज लाइट आ रही है या नहीं, यह जानने के लिए कुएं पर ना आना जाना पड़े।
पहले बनाया मोटर कंट्रोलर का प्रोटोटाइप:-
जब उन्होंने इस पर रिसर्च की तो पहले से मार्केट में GSM तकनीक से चलने वाले कंट्रोलर उपलब्ध है (सिर्फ मोबाईल कॉल और SMS से काम करने वाले) तो उनको ना खरीद कर इसे घर पर ही बनाने कि सोची। तो एक प्रोटोटाइप बना कर अपने कुंए की मोटर पर लगा दिया। इसको चलाने में आने वाली कमियों को समझने और इनको दुर करने के लिए अपनी 2 साल की अथक मेहनत एवं कई मोडिफिकेशन करने के बाद फाइनली उनका यह इंटरनेट से चलने वाला डिवाइस आज बजार में बिकने के लिए बिल्कुल तैयार है “AGRONOMIST” के नाम से।
Read Also:- रीपर मशीन:- गेहूं, धान काटने की जबरदस्त मशीन
प्ले स्टोर पर उपलब्ध है एप:-
यह एप “AGRONOMIST” गुगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। अब तक इन्होंने लगभग 150 डिवाइस किसान भाइयों के यहां बतौर डेमो लगा हैं, और लगभग 500 डिवाइस देशभर के किसान भाइयों को दे चुके है, जो एकदम सही से कार्य कर रहे हैं, जो इन युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
मोटर कंट्रोलर की खासियत:-
अब अगर इस कंट्रोलर की खूबियों की बात करें तो अगर आप के घर में आप एक से अधिक सदस्य भी हैं तो आप अलग अलग मोबाइल द्वारा भी ओपरेट कर सकते हैं। आप इसे घर बैठे या दुनिया के किसी भी हिस्से से या फिर कितनी ही दुरी से मोबाइल ऐप के जरिए अपने कुंए की मोटर चालु बंद कर सकते हैं एवं लाइट, मोटर का स्टेटस देख और कंट्रोल कर सकते हैं।
लाइट आने पर मिलेगा वोइस मैसेज:-
3 फेज लाइट आने पर आपको वोइस मैसेज मिलेगा की किसान भाई आपकी 3 फेज लाइट सप्लाई आ गई है, अगर आपने Auto मोड ओन कर रखा है, तो मोटर अपने आप चल जाएगी। रनिंग मोटर में एक फेज बंद होने या फ्युज उड़ने पर मोबाइल पर वार्निंग के साथ मोटर चलनी ऑटोमेटिक ही बंद हो जाएगी। जिससे 2 फेज लाइट से मोटर जलने कि समस्या खत्म हो जाएगी। ऐप से आप डिवाइस का टेंपरेचर और मोटर कितने एंपायर पर चल रही हैं, इसकी जानकारी ले सकते हैं।
Read Also:- थ्रेशर का चुनाव तथा कुछ महत्वपूर्ण सावधानियां
इस डिवाइस में टाईमर के जरिए एडवांस में सिंचाई:-
किसान इस डिवाइस में टाईमर के जरिए एडवांस में सिंचाई के लिए दिन और मोटर चलने और बंद होने का समय भी शेड्यूल कर सकते हैं। जहां पर हाइटेक तरिके से खेती होती है, जैसे नेट हाऊस, पोलीहाउस, फलदार बगीचों में ड्रीप से होने वाली सिंचाई में एवं हाइड्रोपोनिक्स खेती में बहुत ही कारगर साबित होने वाली तकनीक है। इस मोटर कंट्रोलर की मार्केट रेट 4500 रूपए रखी हैं। सभी मित्रों से निवेदन हैं कि एक बार इन युवाओं की होंसला अफजाई जरुर करे।