दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे जुगाड़ के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी बाइक पे भी रिवर्स गियर सिस्टम लगा सकते हैं और उसे रिवर्स में चला सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि इसे लगाने में कितना खर्चा आता है और ये कैसे काम करता है।
Read also – हाइड्रोलिक ट्रॉली अब मोटरसाइकिल पर
खरपतवार निकाले बिना पीछे मोड़े:-
दरअसल इस जुगाड़ को राजस्थान में स्थित सांवलिया कृषि यंत्र बड़ीसादड़ी द्वारा तैयार किया गया है। इसे खास कर किसानों के लिए बनाया गया है, बाइक के पीछे जुगाड़ किया गया है, जिससे किसान भाई खेतों में काफी काम कर सकते हैं, जैसे कि खरपतवार हटाना। इसी लिए किसानो को बाइक बार बार पीछे मोड़नी पड़ती है जिसमें काफी समय लगता है।
रिवर्स गेयर:-
इसीलिए बाइक पे रिवर्स गियर का जुगाड़ करके किसानों की दिक्कतों को हल करने की कोशिश की गयी है। इससे अकेला किसान ही इस बाइक से खेतों में कोई भी काम कर सकता है। रिवर्स गेयर की मदद से अगर पीछे कोई खरपतवार छूट गया है तो आराम से किसान बाइक को पीछे करके उसे हटा सकते है।
Read also – एक्वावेल इन्फ्लेटेबल वाटर स्टोरेज टैंक
कितना खर्चा आएगा:-
आगे कोई किसान भाई रिवर्स गेयर के साथ खरपतवार जुगाड़ को लगवाना चाहता है, तो इसमें कम से कम 25 से 40 रुपए का खर्चा आएगा।
रिवर्स गेयर जुगाड़ के फायदे:-
तो किसान भाइयों इस जुगाड़ की मदद से आपके काफी काम आसान हो सकते हैं और आपको इस जुगाड़ को लगवाने के बाद ट्रैकटर की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
रिवर्स गियर का जुगाड़ मिलने का पता:-
नाम:- हेमंत माली
सावलिया कृषि यंत्र इंडस्ट्रीज, झरखाना मोड़,
उदयपुर रोड, बड़ी सादड़ी,
जिला:- चित्तौडग़ढ़ (राजस्थान)
मो.:- 9602220158
Read also – ग्लेडिएटर डबल मोटर बैटरी स्प्रे पंप ब्रास हाई-जेट गन के साथ
नोट:- विशेष ध्यान देवे
किसान साथियो किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कॉल करने का समय प्रातः 9:00 बजे से लेकर सायं 7:00 बजे तक रहेगा।
इस जुगाड़ के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए निचे दी गयी वीडियो देखें…
Read also – रीपर बाइंडर मशीन गेहूं काटने के साथ बंडल भी बनाएगी