किसान भाइयो नमस्ते आज की इस पोस्ट में करने वाले हैं पावर रीपर मशीन के बारें में जो की दो मॉडल पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों में ही आती हैं तो आइये जानते हैं की यह रीपर मशीन कैसे काम करती हैं और इसके क्या-क्या फीचर्स हैं।
कहाँ चलेगी पावर रीपर मशीन:-
वैसे तो सभी जगह पर रीपर मशीने बड़े ही आसानी से काम करती हैं लेकिन अगर आप पहाड़ी क्षेत्रों में रहते हैं जहां बड़े-बड़े कंबाइन मशीन या हार्वेस्टर नहीं चल पाते हैं या फिर आप चाहते हैं अपनी खेती के साथ किसी और किसान के खेत में फसलों की कटाई करके अच्छी कमाई करना तो यह पावर रीपर मशीने आपके लिए उपयुक्त है।
कौन-कौन सी फसलें कटेगी?:-
यह रीपर मशीन गेहूं, धान, सोयाबीन, चरी, बाजरा, मक्का, बरसीम जैसी फसलें आसानी से काटती है। साथ ही यह मशीने 8-10 मजदूरों का काम अकेले ही कर सकती हैं।
Read Also:- थ्रेशर का चुनाव तथा कुछ महत्वपूर्ण सावधानियां
इंजन:-
पेट्रोल इंजन वाली मशीन में 7 एचपी का होंडा कंपनी का इंजन इस्तेमाल किया गया है, साथ ही डीजल इंजन वाले रीपर मशीन में ग्रीव्स कमपनी का 7hp का इंजन इस्तेमाल किया गया हैं।
कैसे काम करती है पावर रीपर मशीन:-
अगर आप इस मशीन को चलाना चाहते हैं तो इसमें आपको दो लीवर मिलते हैं पहला जो लिवर है इसे सिर्फ टायर पर चलाने के लिए दिया गया है इसका मतलब यह है कि अगर आप इसे एक खेत से दूसरे खेत पर ले जाते हैं तो इस लीवर का इस्तेमाल किया जाता है। दूसरा लिवर तब इस्तेमाल किया जाता हैं जब आपको फसलों की कटाई करनी होती है। एवं डिफरेंशियल गियर का ऑप्शन भी दिया गया है जिसमें मशीन को दाएं या बाए मोड़ना आसान होता है।
Read Also:- सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल से बुवाई कर अधिक मुनाफा
रीपर मशीन कौन सी लें?:-
अगर आपको चार से पांच फीट ऊंचाई वाली फसलों की कटाई करनी है जैसे- गेहूं, धान, सोयाबीन आदि तो आप पेट्रोल इंजन वाला पावर रीपर ले सकते हैं, या आपको 7 से 8 फीट हाइट वाली फसलों की कटाई करनी है जैसे- ज्वार, बाजरा, मक्का जैसी फसलों की तो डीजल इंजन वाला पावर रीपर बेस्ट माना जाता हैं।
लागत और कटाई:-
आप इन मशीनों का इस्तेमाल अपनी फसलों की कटाई के लिए करते हैं तो इनमे मात्र 1 घंटे में 700 से 800 ग्राम पेट्रोल और डीजल की ही खपत होती हैं, और 1 घंटे में लगभग 1 बीघा फसल की कटाई भी करती है। जिससे किसान भाइयों की लागत में कमी आती है और समय की भी बचत होती है।
रीपर मशीन की अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें:-