वी.के. इंडिया टॉप तिरपाल मजबूत, टिकाऊ और किफ़ायती - innovativefarmers.in
कृषि यंत्र/ Agriculture Machinery तिरपाल

वी.के. इंडिया टॉप तिरपाल मजबूत, टिकाऊ और किफ़ायती

वी.के. इंडिया टॉप तिरपाल
Written by Bheru Lal Gaderi

किसान भाइयों को बरसात के मौसम में आवश्यकता होती हैं, अस्थाई पशु शेड बनाने, कृषि यंत्रो को ढकने के लिए एक बेहतरीन तिरपाल की, तो इसी कड़ी में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं वी.के. इंडिया टॉप का बेहतरीन तिरपाल जो किसानो की सभी समस्याओ को ख़त्म कर देगा।

वी.के. इंडिया टॉप तिरपाल

Read also :- ग्लेडिएटर डबल मोटर बैटरी स्प्रे पंप ब्रास हाई-जेट गन के साथ

मजबूत, टिकाऊ तिरपाल:-

वी.के. इंडिया टॉप का तिरपाल मजबूत, टिकाऊ और किफ़ायती दामों पर मिलता हैं। वजन में हल्का होने से लाने- ले जाने में आसान, इसे ढकना और समेटना काफी आसान हैं। तिरपाल में लचीलापन होने से पानी भरा रहने पर आसानी से फटता नहीं हैं।

तिरपाल एक काम अनेक:-

किसान भाई इसका उपयोग अस्थाई पशु शेड बनाने, कृषि यंत्रो को ढकने, और फसल कटाई के समय फसल को ढकने आदि कई कामो के लिए कर सकते हैं।

Read also – खेती प्लस मिनी अपनाएं, फसलों की जबरदस्त पैदावार बढ़ाएं

मटेरियल:-

वि.के. इंडिया टॉप का तिरपाल मजबूत, टिकाऊ और किफ़ायती दामों पर मिलता हैं। वजन में हल्का होने से लाने- ले जाने में आसान, इसे ढकना और समेटना काफी आसान हैं। HDPE लैमिनेटेड फैब्रिक मटेरियल से बना तिरपाल हैं, जो 100% waterproof, leak-proof, weatherproof, तिरपाल हैं ताकि पानी भरा रहने पर टपकता नहीं, सर्दी, गर्मी, या बरसात से जल्दी ख़राब नहीं होता हैं।

क्वालिटी टेस्ट:-

  1. वी.के. इंडिया टॉप तिरपाल बनाने के बाद कम्पनी 20 से 25 अलग अलग मानकों पर तिरपाल का टेस्ट करके किसानो तक अपना प्रोडक्ट पहुंचाता है।
  2. जिसमे की तिरपाल की स्ट्रेंथ, वाटररप्रूफ टेस्टिंग और इसकी लाइफ का टेस्ट किया जाता हैं।
  3. यह सारे टेस्ट कम्पनी के अपने स्वयं के प्लांट पर ही किये जाते हैं, जिससे की उत्पाद की गुणवत्ता और विश्वसनीयता बनी रहे।

Read also – रीपर बाइंडर मशीन गेहूं काटने के साथ बंडल भी बनाएगी

वी.के. इंडिया टॉप तिरपाल साइज़:-

तिरपाल विभिन साइज़ में उपलब्ध हैं। जो 8 फिट 10 फिट 12 फिट से लेकर 24 तक की चौड़ाई में आता हैं। साथ ही नीले, पीले, हरे, लाल जैसे विभिन्न रंगों में उपलब्ध है।

वी.के. इंडिया टॉप तिरपाल कैसे खरीदें ?

इसे खरीदना काफी आसान हैं इसे किसान भाई अमेज़ॉन या सीधे कंपनी से खरीद सकते हैं।

Read also – खजूर की उन्नत खेती एवं उत्पादन तकनीक

अधिक जानकारी हेतु यह वीडियो देखे:-

Read also – ब्रश कटर अब मात्र ₹9000 में gehu katne ka brush cutter

 

 

About the author

Bheru Lal Gaderi

Leave a Reply

%d bloggers like this: