मोटरसाइकिल पर हाइड्रोलिक ट्रॉली, जो छोटे और कम ज़मीन वाले किसान बड़े और महंगे खेती यंत्र नहीं खरीद सकते हैं। लेकिनं आज के समय में बहुत से ऐसे जुगाड़ आ चुके हैं जिससे छोटे किसान बहुत कम खर्च में भी अपना काम आसानी से कर सकते हैं। किसान भाइयों आज हम आपको एक ऐसे ही जुगाड़ के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
Read also – एक्वावेल इन्फ्लेटेबल वाटर स्टोरेज टैंक 1000 Ltr
लोडिंग कैपेसिटी:-
आज हम आपको मोटरसाइकल से चलने वाली हाइड्रोलिक ट्राली के बारे में बताएंगे। ये ट्रॉली छोटे किसानों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी और किसान इसे बहुत कम खर्च में तैयार करवा सकते हैं। ये ट्राली कम से कम 10 से 12 क्विंटल वज़न को उठा सकती है।
हाइड्रोलिक ट्रॉली की साइज़:-
आपको बता दें कि इस ट्रॉली की चौड़ाई साढ़े 4 फ़ीट है और लंबाई साढ़े 5 फ़ीट है।
Read also – वी.के. इंडिया टॉप तिरपाल मजबूत, टिकाऊ और किफ़ायती
हाइड्रोलिक ट्रॉली में पावर ब्रेक:-
खास बात ये है कि इस ट्रॉली में पावर ब्रेक भी दी गई है ताकि वज़न की वजह से बाइक को धक्का न लगे और ये आराम से रुक जाए।
मजबूत बॉडी:-
इस ट्रॉली में सारा सामान बहुत अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल किया गया है और इसकी मजबूती पर पूरा ध्यान दिया गया है।
रिवर्स गियर:-
इसकी एक खासियत ये भी है कि इसमें रिवर्स गियर भी दिया गया है।
टायर:-
इसमें बड़े और चौड़े टायर दिए गए हैं और ये भी बहुत मज़बूत हैं।
Read also – ग्लेडिएटर डबल मोटर बैटरी स्प्रे पंप ब्रास हाई-जेट गन के साथ
हाइड्रोलिक ट्रॉली की कीमत:-
अगर आप इस तरह की ट्रॉली बनवाना चाहते हैं तो पावर ब्रेक के साथ आपको ये करीब 72 हज़ार रुपए में पड़ेगी। और बिना पावर ब्रेक के ये आपको 70 हज़ार रुपए में मिल जाएगी। इस ट्राली को बनवाने के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें और वीडियो देखें…
सम्पर्क करें:- श्रीदेव वेल्डिंग वर्क्स नयागांव,
जिला:- नीमच, मध्यप्रदेश
Mo.:- 7389064200, 9926640630, 9669999779,
============================
Read also – रीपर बाइंडर मशीन गेहूं काटने के साथ बंडल भी बनाएगी