PM-KUSUM Yojana 2022 आवेदन कैसे करे? - innovativefarmers.in
Solar Pump कृषि यंत्र/ Agriculture Machinery

PM-KUSUM Yojana 2022 आवेदन कैसे करे?

PM-KUSUM Yojana
Written by Bheru Lal Gaderi

नमस्ते किसान भाइयों आज इस लेख में हम जानेंगे की राजस्थान के निवासी PM-KUSUM Yojana सोलर पंप परियोजना में आवेदन कैसे कर सकते है और इसकी क्या-क्या प्रिक्रिया हैं।

Read also – शून्य ऊर्जा शीत गृह फलों और सब्जियों के भण्डारण के लिए

आवेदन हेतु पात्रता:-

  • कृषक के यहां फवारा संयंत्र/ड्रिप संयंत्र/मिनी स्प्रिंकलर का होना अनिवार्य है।
  • सोलर पंप 3 एचपी हेतु भू-स्वामित्व 0.4 हेक्टेयर,
  • 5 एचपी हेतु भू-स्वामित्व 0.75 हेक्टेयर,
  • 7.5 एचपी हेतु भू-स्वामित्व 1.0 हेक्टेयर
  • 10 एचपी हेतु भू-स्वामित्व 1.5 हेक्टेयर होना आवश्यक है।

सोलर पंप यंत्र अनुदान विवरण तालिका:-

Read also – सफेद लट का नियंत्रण खरीफ की फसलों में

क्र सं.

सोलर पंपलागत राशिअनुदान राशि

60 प्रतिशत

कृषक हिस्सा राशि

40 प्रतिशत

1.3HP (AC)

1,66,073

99,644

67,432

3HP(DC)

1,69,830

1,01,898

67,932

2.5HP(AC)

2,31,306

1,38,784

92,522

5HP(DC)

2,37,961

1,42,777

95,184

3.7.5HP(AC)

3,35,441

2,01,265

1,34,176

7.5HP(DC)

3,52,207

2,11,324

1,40,883

4.10HP(AC)

4,42,134

2,01,265

2,40896

10HP(DC)

4,49,213

2,11,324

2,37,889

Read also – करंज महत्व एवं उन्नत शस्य क्रियाएं

आवेदक निम्न दस्तावेजों के साथ ई -मित्र पोर्टल पर ऑनलाईन कराए।

  1. PM-KUSUM Yojana का आवेदन फार्म मय कृषक फोटो सहित।
  2. जमाबंदी मय नक्शा-ट्रेस
  3. सिचाई स्रोत – कुआ टयूबवेल फार्म पोंड का प्रमाणपत्र
  4. आधार कार्ड व जनआधार कार्ड की सत्य प्रतिलिपि

नोट:- ऑनलाइन पत्रावली होने के पश्चात कृषक की पात्रता वरीयता के आधार पर निर्धारित होने पर ही किसी भी रजिस्ट्रड सोलर कंपनी का कोटेशन सहित मूल पत्रावली को जिला कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा जिसके पश्चात ही प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जा सकेगी।

प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने के पश्चात् कृषक को कार्यालय से सूचित किया जाएगा कि अपना स्वयं के खाते का कृषक हिस्सा राशि का डीडी सदस्य सचिव (HDS) चित्तौरगढ़ (जिले का नाम) कार्यालय में प्रस्तुत करने के पश्चात ही संबंचित रजिस्टर्ड सोलर कंपनी को सामान आपूर्ति एवं स्थापना हेतु कार्य करने का कार्यादेश जारी किया जा सकेगा।

केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://mnre.gov.in/ पर जाएँ। फिर होम पेज पर दिए योजना संबंधित दिशा-निर्देश को पढ़ें। दिशा-निर्देशों के माध्यम से आपको पंजीकरण करने में सहायता मिलेगी।

Read also – सीड बॉल बिजाई की नई तकनीक

About the author

Bheru Lal Gaderi

Leave a Reply

%d bloggers like this: