The सात्विक diet
संचालक:- सवाई पंचारिया
स्थान:- आर्यसमाज भवन के बाहर, लाल मैदान, पावटा C रोड़, जोधपुर
एक व्यक्ति द्वारा जीवन यापन के लिए एक छोटी सी शरुआत पावटा C रोड़, आर्यसमाज भवन के बाहर जिसे सहयोग कर रहा आर्यसमाज एवं “गौ मंदिर” गौशाला ❤️
Read also – जीवामृत एवं नीमास्त्र बनाने की विधि एवं उपयोग
शुद्धता एवं स्वाद का संगम……The सात्विक diet
मिट्टी की हांडी में कण्डो एवं छाणों की मद्धम आंच में पकी घाणी के मूंगफली तेल की तड़के वाली पंचमेल दाल, चटनी यानी मिर्च का कूटा, निम्बू-प्याज, छाछ के साथ मल्टिग्रेन आटे की बनी गर्मागर्म तंदूर में सिकी रोटियां…. सादा, शुद्ध एवं सात्विक भोजन मिलेगा 😋 The सात्विक diet पर।
मात्र 60/- रुपये में खाना
यह उपलब्ध है मात्र 60/- रुपये की कीमत पर, आप वहीं खाना चाहें तो भरपेट भोजन कर सकते एवं घर ले जाना चाहे तो इसी कीमत में 4 रोटी+दाल+चटनी पैकिंग व्यवस्था है। ( नोट:- इनके पास रोटी पर लगाने के लिए गौशाला का घी उपलब्ध है जिसका प्रति व्यक्ति/थाली 20/- अतिरिक्त शुल्क है। )
स्वाद अच्छा है, बैठने की व्यवस्था साधारण है, लेकिन साफ-सुथरी है, आपको बैठाकर पत्तल-दोने में खिलाते हैं, पीने के लिए मटके का शीतल जल है।
Read also – मधुमक्खी पालन (Bee keeping) – एक उपयोगी व्यवसाय
कुल मिलाकर देशी ढाबे वाला अहसास ❤️
जायके के शहर जोधपुर के स्नेहिल मित्रों से निवेदन है, की कृप्या अपने इस सनातनी भाई को The सात्विक diet पर पधार कर एक बार सेवा का अवसर अवश्य दे, उसका उत्साह बढ़ाएं, मार्गदर्शन करें।
Harish Sarda जी की वाल से
Read also – बायोपेस्टिसाइड आज की आवश्यकता